उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव कासमपुर खोला (मुजफ्फरनगर) के लोगों में इस समय भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटे से गांव से 70 में से 26 अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में चयन हुआ है। इसमें 21 युवक और 5 युवतियों का चयन हुआ है।सभी युवाओं ने गांव में रहकर ही ऑनलाइन संसाधनों के माध्यम से तैयारी की थी। लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद सभी युवक युवतियां शारीरिक दक्षता की तैयारी में लग गए हैं।
•इसमें युवकों को 4800 मीटर दौड़ 25 मिनट में लगानी होगी और युवतियों को 2400 मीटर दौड़ 14 मिनट में लगानी होगी।
अब देखना होगा कि इस गांव से अंतिम रूप से चयन कितने अभ्यर्थियों का हो पता है।
•इसमें कुल 60244 पदों की भर्ती होनी है।
•पदों की संख्या कुछ इस प्रकार है
सामान्य – 24102
ओबीसी – 16264
ईडब्ल्यूएस – 6024
अनुसूचित जाति – 12650
अनुसूचित जनजाति – 1204
•भर्ती बोर्ड ने 174316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की कट ऑफ पास करने में शामिल किया है। इन अभ्यर्थियों की अब जल्द ही पीईटी/पीएसटी डॉक्यूमेंट की जाँच होगी।
जिसमें पुरुष ऊंचाई – 168cm
पुरुष सीना – 79- 84cm
महिला ऊंचाई- 152cm होनी चाहिए।
इसके बाद भर्ती बोर्ड फिजिकल कराएगा जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपनी दौड़ पूरी करनी होगी जो अभ्यर्थी दौड़ को पास करेगा उसको मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
•मेरिट लिखित परीक्षा के नंबर के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
•जिन अभ्यर्थियों को फाइनल मेरिट में शामिल किया जाएगा उन अभ्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चहिए।
•आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे।
जिसमें से 34 लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
•इस परीक्षा का आयोजन 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच 23,24,25 व 30,31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित किया गया था।
•यह परीक्षा कुल 300 अंक की होती है।
•इस परीक्षा को पास करने के लिए चार विषय महत्वपूर्ण होते हैं।
हिंदी
जनरल नॉलेज
रीजनिंग
गणित
•यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन (वार्षिक) लगभग 4,20,000 से लेकर 4,80,000 रूपये तक होता है।
•ये भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ-साथ ही सरकार नई 40000 भर्ती करने की योजना बना रही है।जिससे कि जो युवा इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन नहीं ले पाते हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर सरकार के द्वारा पुनः प्रदान किया जा रहा है ।
•नई 40000भर्ती का नोटिफिकेशन जनवरी 2025 में आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह नोटिफिकेशन आप भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकेंगे।