December 7, 2024
BEL image

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी कैसे मिलेगी ? उम्र सीमा क्या होगी? कौन आवेदन कर सकते है?
क्या होगी सैलरी ? जानिए सब कुछ।

•भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर व प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है उम्मीदवार बेल की ऑफिशल वेबसाइट
bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

•आवेदन की अंतिम तारीख 11 दिसंबर 2024 है।

•इसमें ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर आवेदन कर सकते हैं।

•ट्रेनी इंजीनियर की पोस्टिंग 2 साल के लिए होगी इसके बाद में प्रदर्शन के आधार पर एक साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है।

•प्रोजेक्ट इंजीनियर की पोस्टिंग 3 साल के लिए होगी जिसे आगे 1 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

•उम्मीदवारों के पास बी.ई/बीटेक/ बीएससी की 4 वर्षीय कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए।

•ट्रेनी इंजीनियर के पद पर फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।

•वही प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।

•ट्रेनी इंजीनियर के लिए आयु सीमा 28 साल तथा प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए यह 32 साल है, उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जून 2024 से की जाएगी।

•ट्रेनी इंजीनियर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 30000 दूसरे वर्ष 35000 तीसरे वर्ष 40000 वेतन दिया जाएगा।

•प्रोजेक्ट इंजीनियर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 40000 दूसरे वर्ष 45000 तीसरे वर्ष 50000 और चौथे वर्ष पर 55000 वेतन दिया जाएगा।

•चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

•इसमें 85% अंक परीक्षा के एवं 15% अंक इंटरव्यू के होंगे।

•इस भर्ती में इच्छुक एवं योग उम्मीदवार 11 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

•ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को 177 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा,वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा।

•इसमें कुल 48 पद भरे जाने है जिसमे ट्रेनी इंजीनियर के लिए 36 एवं प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 12 पद है।

•अंतिम रूप से चयनित हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट bel की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से सभी अभ्यर्थी अपना नाम देख सकते हैं।

•अन्य जानकारी –

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है भारत सरकार के द्वारा रक्षा मंत्रालय के अधीन इसकी स्थापना 1954 को की गई थी | इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थापित है। भारत इलेक्ट्रॉनिकस लिमिटेड भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है।यह कंपनी सेना,नौसेना,वायु सेना के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और सिस्टम बनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *