खान सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां BPSC कार्यालय के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार को भी प हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने के बाद खान सर BPSC कार्यालय जा रहे थे तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर लिया और छात्र नेता दिलीप कुमार को भी हिरासत में लेकर गर्दनीबाग थाना पहुंची खान सर को गिरफ्तार किये जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों का गुस्सा बढ़ गया है और छात्रों का आंदोलन और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि पटना पुलिस ने छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए खान सर एवं छात्र नेता दिलीप कुमार और अन्य कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया है इससे पहले BPSC के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थी और इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था। इसके बाद गुरु रहमान और खान सर छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरे थे।
दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लागू किए जाने के विरोध में हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं खान सर और गुरु रहमान जैसे प्रसिद्ध शिक्षक भी छात्रों के समर्थन में आंदोलन स्तर पर पहुंचे थे और उन्हें छात्रों की मांग पूरी होने तक आंदोलन तक साथ देने का वादा किया था।
हालांकि ASP पटना राजीव मिश्रा ने बताया कि खान सर को ना तो गिरफ्तार किया गया था और ना ही हिरासत में लिया गया था उन्हें बार-बार थाना जाने को कहां जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थे हिरासत या गिरफ्तारी की बात बुनियाद है।
BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि अगली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा यानी 71बी BPSC परीक्षा से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा ।
चेयरमैन ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि जब नॉर्मलाइजेशन लागू हुआ ही नहीं तो विरोध क्यों ….? मल्टीपल सेट के बारे में पहले ही विज्ञापन में बताया गया है।
कौन है खान सर…..?
खान सर एक शिक्षक हैं जिनका कोचिंग सेंटर बिहार राज्य की राजधानी पटना में है।
कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में खान सर ने जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया । जिसे बहुत कम समय में ही लगभग 1.45 करोड़ फॉलोअर्स ने सब्सक्राइब किया । और खान सर देखते ही देखते भारत के एक लोकप्रिय शिक्षक के रूप में उभरे हुए जीएस और करंट अफेयर्स के टॉपिक के एक लोकप्रिय शिक्षक बन गए।