January 24, 2025
c8573137-c88d-4c2c-a55e-e4f351c3064b
KHABARNAMA

Stenographer Vacancy 2025: UPSSSC कुल 661 पद… 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन।

Stenographer Vacancy 2025: UPSSSC कुल 661 पद… 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन।

•ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से आरंभ हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 है।

•सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है।
हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने स्टेनोग्राफर के नई भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन को जारी कर दिया है ।
इस विज्ञापन की जानकारी के अनुसार कुल 661 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने के लिए आपको UPSSSC के आधिकारिक वेबसाइट UPSSSC.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

कुल पद 👇 661
जनरल – 321
ओबीसी – 125
ईडब्ल्यूएस – 46
एससी – 155
एसटी- 14 पद नियुक्त किये गए हैं।

•इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास 12वीं के अलावा यूपी ट्रिपल एससी PET 2023 का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए।उम्मीदवारों को कंप्यूटर का नॉलेज भी अच्छा होना चाहिए और इसके साथ-साथ आपके पास NIELIT CCC परीक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

•इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आपकी उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।जितने भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हैं और इस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

•इस भर्ती में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए कुल आवेदन शुल्क 25rs रखा गया है।

•इस भर्ती में आपको up pet 2023 के स्कोर के मुताबिक शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद आपका लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं में पास होने के बाद आपका फाइनल चयन किया जाएगा।

•इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 से लेकर 92000 तक सैलरी प्रति महीना मिलेगी।

•हम आपको बता दें स्टेनोग्राफर का काम किसी भी भाषा को शॉर्टहैंड में लिखना होता है स्टेनोग्राफर किसी व्यक्ति के द्वारा बोली जा रही बातों को शॉर्टहैंड में लिखना है स्टेनोग्राफर स्टेनो टाइप मशीन की मदद से टाइपिंग करता है इस मशीन में अक्षर बने होते हैं जिन्हें एक पैटर्न में टाइप करना होता है यह मशीन अक्षरों को शब्दांश में बदल देती है स्टेनोग्राफर की जरूरत अंग्रेजी और हिंदी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी होती है।


KHABARNAMA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *